सागर पुल पर लटकी मजदूरों से भरी बस, बड़ा हादसा होने से बचा।
सागर जिले में सागर-भोपाल मार्ग पर राहतगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम मजदूरों से भरी एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक, कंडेक्टर के साथ बस खड़ी कर भाग गया। बस ढलान में खड़ी होने के कारण लुढ़ककर राहतगढ़ के बड़े पुल की खाई में उतर गई। घटना में बस में सवार 3 मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं बाइक सवार घायल हुआ है। घटनाक्रम सामने आते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत बस में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना के अनुसार जबलपुर के करीब 50 मजदूर गुजरात के गांधीधाम में मजदूरी के लिए गए थे। लेकिन उन्हें मजदूरी नहीं मिली। इसके बाद वे बस (आरजे 01 डीजेड 9803) में सवार होकर गुजरात से वापस अपने घर जबलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सागर-भोपाल मार्ग पर स्थित राहतगढ़ में बस ने बाइक सवार बली खां (45) को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार घायल हुआ। घटना देख घबराए ड्राइवर और कंडेक्टर बस को सड़क पर खड़ी कर भाग गए।
इसी समय बस ढलान में खड़ी होने के कारण अचानक लुढ़कने लगी। जब तक कोई कुछ समझ पाता बस बड़े पुल से नीचे उतर गई। गनीमत रही है बस पेड़ और पुल की दीवार से टकराकर थम गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटनाक्रम देख मौके पर अफरा-तफरी मची। मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुल से नीचे उतरकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में बस में सवार मजदूर राजू बरबड़े, सुरेंद्र और सुनील मरावी निवासी जबलपुर को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं बस को क्रेन की मदद से पुल से निकालने की मशक्कत शुरू की गई है।