कपिल सिब्बल के सवाल पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जवाब।
कपिल सिब्बल के बयान और गुलाम नबी आज़ाद की कथित चिट्ठी के बाद कांग्रेस संगठन की तरफ़ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं आई है लेकिन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में उन्हें जवाब देने की कोशिश की है.
श्रीनिवास बीवी ने कपिल सिब्बल के बयान के बाद ये ट्वीट किया है जो काफी कुछ संकेत दे रहा है। "सुनिए 'जी-हुजूर':- पार्टी की 'अध्यक्ष' और 'नेतृत्व' वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक्त में आपको 'मंत्री' बनाया, विपक्ष में रहे, तो आपको राज्यसभा पहुंचाया, अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा.. और जब 'वक्त' संघर्ष का आया, तो..."।
इससे पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि उनकी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। इसलिए उन्हें नहीं मालूम कि कांग्रेस में फ़ैसले कौन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके एक वरिष्ठ सहयोगी जल्द ही पार्टी अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने वाले हैं। जिसमें वे तुरंत सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की बात कहेंगे ताकि पार्टी की मौजूदा हालत पर चर्चा की जा सके।