शाहरूख खान का बेटा ड्रग्स मामले में अरेस्ट।
मुंबई. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) की टीम सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान को NCB की टीम किसी भी वक्‍त गिरफ्तार कर सकती है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान से ब्यूरो के दक्षिणी मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आर्यन खान के मोबाइल चैट से एनसीबी की टीम को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। ऐसे में आर्यन खान की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सात अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनके गिरफ्तार होने की संभावना है। मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा) से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर छापा मारकर एनसीबी की टीम ने ड्रग्‍स पार्टी करते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ 12 लोगों को हिरासत में लिया था। इन लोगों के पास से कोकीन, एलएसडी, हशीश और एमडी जैसी दवाएं बरामद की गई थीं। बता दें कि दिल्‍ली के ड्रग पैडलर ने कोकीन की सप्‍लाई की थी जबकि एलएसडी ऑनलाइन खरीदा गया था। क्रूज पर अन्य हस्तियां भी थीं। लेकिन उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं किया गया। उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है।